Searching...
शुक्रवार, 5 अगस्त 2022

DA DEARNESS ALLOWNACE UPDATES : महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी तय, आंकड़ों से 38 प्रतिशत डीए मिलने की उम्मीद पक्की

अगस्त 05, 2022
DA DEARNESS ALLOWNACE UPDATES : महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी तय, आंकड़ों से 38 प्रतिशत डीए मिलने की उम्मीद पक्की

प्रयागराज। अनुमान की मुताबिक महंगाई भत्ता (डीए) में चार फीसदी की बढ़ोतरी तय हो गई है। इस तरह से जुलाई के महीने से 38 प्रतिशत डीए मिलेगा। एक करोड़ से अधिक केंद्रीय एवं राज्य कर्मियों तथा पेंशनर्स को इसका लाभ होगा।


वेतन और पेंशन निर्धारण के जानकार एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरीशंकर तिवारी के अनुसार जून महीने का औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक घोषित हो गया है, जो 372 अंक है। वहीं जुलाई 2021 में सूचकांक 354, अगस्त में 354, सितंबर में 355, अक्तूबर में 360, नवंबर में 365, दिसंबर में 361, जनवरी 2022 में 360, फरवरी में 360, मार्च में 363, अप्रैल में 368 तथा मई में 372 अंक रहा। इस तरह से कुल 12 महीने के सूचकांक का औसत 362 अंक है।

 हरीशंकर ने बताया कि इस आधार पर जुलाई महीने से 38.48 फीसदी डीए बनता है लेकिन महंगाई भत्ता न्यूनतम पूर्णांक में देय होता है। इसलिए जुलाई महीने से 38 प्रतिशत डीए देय होगा । उन्होंने बताया कि अभी 34 फीसदी डीए मिल रहा है। ऐसे में डीए में चार फीसदी बढ़ोतरी तय हो गई है। इसकी घोषणा सितंबर या अक्तूबर में होने की उम्मीद है लेकिन बढ़ोतरी का लाभ जुलाई से मिलेगा।