Searching...
शनिवार, 10 जुलाई 2021

UP Pension List 2020 | उत्तरप्रदेश जिलेवार पेंशनर सूची (Vridha,Vidhwa,Viklang,Kusht Rog) ऑनलाइन देखें @sspy-up.gov.in

जुलाई 10, 2021

UP Pension List 2021-22 | Vridha, Viklang, Vidhwa Pension Suchi

दोस्तों, अगर आप उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं और प्रदेश सरकार की किसी भी पेंशन योजना से हाल ही में जुड़े हैं तो आप ऑनलाइन ही देख सकते हैं के आपका नाम प्रदेश सरकार की पेंशनर सूची में है या नहीं | इस ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से सभी पेंशन भोगी यह वेरीफाई कर सकते हैं के वो पेंशन के लाभार्थी बने हुए है या फिर कहीं सूची से उनका नाम तो नहीं कट गया |

प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्य पेंशन योजनाएं हैं – वृद्धावस्था पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, निराश्रित (विधवा) पेंशन स्कीम और कुष्ठ रोगियों के लिए पेंशन योजना |

इस लेख में जो जानकारी आपको देने जा रहे हैं इसके माध्यम से इन सभी योजनाओं के पेंशनरों के जिलेवार सूची ऑनलाइन देखी जा सकती है ।

UP Pension List 2021 | SSPY UP पेंशनर सूची

आपकी जानकारी के लिए बता दें की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी पेंशन योजनाओं की एकीकृत जानकारी के लिए एक पोर्टल तैयार किया गया है जिसे SSPY UP पोर्टल भी कहते हैं | इसी पोर्टल के माध्यम से पेंशनर सूची, ऑनलाइन पेंशन एप्लीकेशन और आवेदन स्तिथि देखी जा सकती है|

किस पेंशन स्कीम में कितनी मिलती है राशि :

  • बुजुर्ग/बुढ़ापा/वृद्धावस्था पेंशन -इस योजना के तहत मिलते हैं 500 रुपये प्रतिमाह
  • दिव्यांग पेंशन – इस पेंशन केटेगरी में दिव्यांगों के लिए 500 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं
  • निराश्रित (विधवा) पेंशन – 500 रुपये प्रतिमाह
  • कुष्ठ रोगियों के लिए पेंशन – 2500 रुपये प्रतिमाह

जानें कौन कौन से पेंशन भोगी ऑनलाइन पेंशन जानकारी ले सकते हैं

  • Vridha Pension
  • Divyang Pension
  • Nirashrit (Vidhwa) Pension
  • Leprosy(कुष्ठ रोग) Pension

UP Pension List 2021 | Vridha/Divyang/Vidhwa पेंशनर सूची ऑनलाइन कैसे देखें

आईये अब मुद्दे की बात करते हैं और जानते हैं के कैसे आप घर बैठे की ऑनलाइन पेंशनर सूची देख सकते हैं :

  • सबसे पहले इस पेज (http://sspy-up.gov.in/) पर जाएँ
  • अब आपको होमपेज पर एक पेंशनर सूची कॉलम दिखेगा
sspy UP Pension List 2021 | उत्तरप्रदेश जिलेवार पेंशनर सूची ऑनलाइन देखें (वृद्ध, विकलांग, विधवा पेंशन लिस्ट उत्तर प्रदेश )
  • अब आपको पहले ऑप्शन यानी “पेंशनर सूची 2021” पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें जिलेवार सारी पेंशन का विवरण मिलेगा
  • आपको इस सूची में से अपने जिले पर क्लिक करना है
sspy UP Pension List 2021 | उत्तरप्रदेश जिलेवार पेंशनर सूची ऑनलाइन देखें (वृद्ध, विकलांग, विधवा पेंशन लिस्ट उत्तर प्रदेश )
  • जिले के नाम पर क्लिक करते ही विकासखंडों की सूची खुल जाएगी | विकासखंड का चुनाव करें
  • इसके बाद ग्राम पंचायत की सूची खुलेगी , अपनी ग्राम पंचायत के नाम पर क्लिक करें | इस बाद अपना ग्राम चुनें
sspy UP Pension List 2021 | उत्तरप्रदेश जिलेवार पेंशनर सूची ऑनलाइन देखें (वृद्ध, विकलांग, विधवा पेंशन लिस्ट उत्तर प्रदेश )
  • अब उस ग्राम के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थी पेंशनर्स की जानकारी आपको स्क्रीन पर दिखेगी
  • पेंशनर की कुल संख्या पर क्लिक करेंगे तो उस क्षेत्र के सभी लाभार्थी पेंशनर के नाम और अन्य जानकारी दिख जायेगी
  • आप ये भी जान पाएंगे के पेंशन की राशि सरकार द्वारा भेजी गई या नहीं
sspy UP Pension List 2021 | उत्तरप्रदेश जिलेवार पेंशनर सूची ऑनलाइन देखें (वृद्ध, विकलांग, विधवा पेंशन लिस्ट उत्तर प्रदेश )

सम्बंधित प्रश्न और उत्तर

क्या मैं अपने ग्राम की पेंशनर सूची देख सकता हूँ?

जी हाँ ! दी गई प्रक्रिया अगर आप फॉलो करते हैं तो आप अपने ग्राम की पूरी पेंशन लिस्ट ऑनलाइन ही निकाल सकते हैं |

कौन कौन सी पेंशन लिस्ट ऑनलाइन देखी जा सकती है?

बुजुर्ग/बुढ़ापा/वृद्धावस्था पेंशन,दिव्यांग पेंशन,निराश्रित (विधवा) पेंशन , कुष्ठ रोगियों के लिए पेंशन

पेंशन लिस्ट चेक करके वाले पोर्टल का क्या नाम है?

sspy UP.

सम्बंधित लिंक