Searching...
शनिवार, 10 जुलाई 2021

यूपी बीसी सखी योजना | उत्तर प्रदेश बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन | UP BC Sakhi Yojana Uttar Pradesh Banking Correspondent Online Application, Registration

जुलाई 10, 2021

इस लेख में आपको विस्तार से बताएंगे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई नई योजना जिसका नाम है UP Banking Sakhi Yojana ! इस स्कीम को BC Sakhi या बैंकिंग कॉरस्पॉडेंट सखी योजना के नाम से भी जाना जा रहा है |हाल ही में हुई एक घोषणा के अनुसार इस योजना के पहले चरण में 52000 बैंकिंग कॉरस्पॉडेंट्स सखियों की भर्ती की जाएगी | हम जानते हैं आपके दिमाग में काफी प्रश्न होगे जैसे आवेदन की प्रक्रिया क्या है, आवेदन कौन कर सकता है एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा या Online Registration कैसे करें इत्यादि, संपूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें |


यूपी बीसी सखी योजना | उत्तर प्रदेश बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन | UP BC Sakhi Yojana  Uttar Pradesh Banking Correspondent Online Application, Registration

महिलाओं के लिए यह रोजगार का बहुत ही अच्छा अवसर है | BC Sakhi Yojana के तहत हर बैंकिंग कॉरस्पॉडेंट सखी को की ओर से अगले 6 महीने तक Rs. 4000 प्रतिमाह मिलेंगे | इसके अलावा बैंकों द्वारा लेनदेन करने की स्थिति में उन्हें कमीशन भी मिलेगा |

सखी योजना के लिए सरकार 430 करोड रुपए खर्च करने जा रही है ।

UP Sakhi Yojana | BC Banking Correspondent Sakhi Scheme Uttar Pradesh

क्या है बीसी सखी योजना का उद्देश्य

जैसा कि आप जानते हैं लॉकडाउन के समय में बैंकिंग कार्य कर पाना आम नागरिकों के लिए एक चुनौती सी बन गई है | कई बार बैंकिंग कार्य अति महत्वपूर्ण होने के कारण करोना

संकट के दौरान लोगों को बैंकों में जाना पड़ रहा है | उत्तर प्रदेश सरकार ने बैंकिंग प्रक्रिया को सरल करने के लिए सखी योजना की शुरुआत की है | स्कीम के तहत बैंकिंग कॉरस्पॉडेंट सखी घर घर जाकर बैंकिंग कार्य करवाएंगी | डिजिटल लेनदेन के माध्यम से महत्वपूर्ण बैंकिंग कार्य घर बैठे ही हो पाएंगे और इनमें की “BC Sakhi” की महत्वपूर्ण भूमिका होने जा रही है|

कोरोना संकट के दौरान, जहां लोगों को बिना किसी खास वजह से आवाजाही के लिए रोका गया है वहीँ यह भी आवश्यक था की बैंकिंग के लिए सरकार द्वारा कोई ऐसा कदम उठाया जाए ताकि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन भी ना हो और महत्वपूर्ण बैंकिंग कार्य भी आसानी से हो पाए | इसीलिए UP BC Sakhi Yojana को क्रियान्वयन में लाया जाना है और घर बैठे बैंकिंग की सुविधा लोगों तक दी जानी है|

यूपी बीसी सखी योजना

योजना का आधिकारिक नामबैंकिंग कॉरस्पॉडेंट सखी योजना या बीसी सखी (BC Sakhi Yojana)
संबंधित राज्यउत्तर प्रदेश
योजना में आवेदन कौन कर पाएगाप्रदेश की योग्य महिलाएं
कितनी आमदनी होगी पहले 6 महीने के लिए प्रतिमाह Rs 4000, उसके बाद बैंकिंग कार्य के द्वारा मिलने वाले कमीशन के आधार पर ही कमाई हो पाएगी
योजना की घोषणा की तारीख22 May 2021

हाल ही में के मंत्री योगी आदित्यनाथ जी के ऑफिस यानी सीएम ऑफिस उत्तर प्रदेश के माध्यम से भी ट्विटर पर इसी योजना संबंधित जानकारी दी गई है | यह रहा आधिकारिक ट्वीट :

योजना का लाभ उठाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

  • सखी योजना के लिए उन महिलाओं का चयन किया जाएगा जो बैंकिंग कामकाज को समझने के साथ ही लिख पढ़ सकें।
  • इलेक्ट्रानिक डिवाइस चलाने की समझ होनी चाहिए
  • आवेदक महिला का दसवीं पास होना जरूरी है

BC Sakhi के क्या दायित्व होंगे

  • चयनित सखी घर-घर जाकर लोगों को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराएगी साथ ही साथ बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी भी देगी |
  • इसके अलावा बैंकिंग के महत्वपूर्ण कार्य सरकार द्वारा दी गई बैंकिंग मशीन के द्वारा लोगों के घर जाकर घर बैठे ही निपटाए जाएंगे

बीसी सखी योजना के अंतर्गत कितनी सैलरी या मानदेय मिलेगा

  • पहले 6 महीनों तक Rs. 4000 प्रति माह दिए जाएंगे
  • बैंकिंग डिवाइस के लिए अलग से Rs. 50000 की राशि दी जाएगी
  • इसके अलावा बैंकिंग गतिविधियों के लिए कमीशन अलग से मिलेगा |
  • 6 महीने के बाद इस कमीशन के माध्यम से ही कमाई हो पाएगी

UP BC Sakhi Yojana | Apply, Online Application, Registration Form

अभी तक कोई योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण/ रजिस्ट्रेशन करना होगा | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे | अगर आप भी योग्यता शर्तों पर खरे बैठते हैं तो आवेदन कर पाएंगे | अब आप जानना चाह रहे होंगे ऑनलाइन आवेदन फॉर्म स्टेशन प्रक्रिया कहां जाकर पूरी करें, इसके लिए आपको बता दें बहुत जल्द ऑनलाइन आवेदन स्वीकार है जाएंगे और आवेदन स्वीकार होने पर सरकार द्वारा राशि जारी कर दी जाएगी जिसका इस्तेमाल कर कर | बीसी सखी डिजिटल डिवाइस खरीद पाएगी और बैंकिंग संबंधित कार्य शुरू करके पहले 6 महीने के लिए Rs. 4000 प्रतिमाह और कमीशन अलग से प्राप्त कर पाएगी |

उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना की घोषणा 22 मई 2021 को की गई थी जिसमें केवल योजना के स्वरूप के बारे में ही थोड़ी जानकारी दी गई थी आवेदन संबंधित जानकारी अभी आधिकारिक सूत्रों से नहीं मिल पाई है हालांकि यह आशा है कि बहुत जल्द ही इस योजना के लिए आवेदन लिए जाने हैं जैसे ही इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट स्टेशन पेज उपलब्ध होगा इसी लेख पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी

संबंधित प्रश्न उत्तर

क्या है उत्तर प्रदेश सरकार की बीसी सखी योजना?

लॉक डाउन के चलते बैंकिंग कार्यों में कोई दिक्कत ना होने पाए, इसीलिए उत्तरप्रदेश सरकार ने घर बैठे बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराने के लिए बैंकिंग कॉरस्पॉडेंट सखी या बीसी सखी योजना की घोषणा की है | इस योजना के अंतर्गत लगभग 50000 महिलाओं को नौकरी मिलेगी और वह घर घर जाकर लोगों तक सरकारी योजनाओं की जानकारी और बैंकिंग कार्य करवाएगी |

बीसी सखी योजना में आवेदन के लिए योग्यता की क्या शर्ते हैं?

हालांकि अभी इससे संबंधित विस्तृत जानकारी आना बाकी है लेकिन कुछ बातें हैं जैसे आवेदक 10 वीं पास होना चाहिए, बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चलाने की समझ होनी चाहिए |

इस स्कीम के अंतर्गत महिलाओं की कितनी आमदनी हो पाएगी?

बैंकिंग डिवाइस के लिए सरकार Rs. 50000 अलग से देने

जा रही है | इसके अलावा अगले 6 महीने के लिए प्रतिमाह हर बीसी सखी को Rs. 4000 दिए जाएंगे | बैंकिंग कार्य करने पर कमीशन अलग से मिलेगा 6 महीने के बाद सखियों को आमदनी के लिए इसी कमीशन पर निर्भर रहना होगा |

इस योजना के माध्यम से कितनी महिलाओं को रोजगार मिल पाएगा?

उत्तर प्रदेश की लगभग 58000 महिलाओं को बीसी सखी योजना के माध्यम से रोजगार मिल पाएगा |

योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें रजिस्ट्रेशन कैसे करें

बहुत जल्द ही ऑनलाइन आवेदन स्वीकार है जाएंगे | पंजीकरण शुरू होते ही जानकारी आप तक पहुंचा दी जाएगी |