Searching...
शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

University annual exam 2020 - 30 सितंबर तक सभी विश्व विद्यालयों को करानी है परीक्षाएं: यूजीसी

सितंबर 04, 2020
University annual exam 2020 - 30 सितंबर तक सभी विश्व विद्यालयों को करानी है परीक्षाएं: यूजीसी
नई दिल्ली: अनलॉक-4 आने के बाद शैक्षणिक संस्थानों के जल्द खुलने की उम्मीद के बीच विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों से इसकी तैयारी शुरू करने को कहा है। इसके तहत सितंबर में परीक्षाओं के साथ प्रवेश का काम भी पूरा करने को कहा है। यदि प्रवेश प्रक्रिया में ज्यादा वक्त लगने की संभावना है तो छात्रों को तदर्थ (प्रोविजनल) प्रवेश भी दिया जा सकता है जिसकी शेष प्रक्रिया बाद में पूरी हो सकेगी।

यूजीसी का मानना है कि प्रवेश प्रक्रिया यदि समय पर पूरी हो जाती है तो संस्थानों के खुलने के बाद तुरंत पढ़ाई शुरू हो सकेगी। यदि इसमें किसी तरह की देरी भी होती है तो छात्रों की ऑनलाइन सहित दूसरे माध्यमों से पढ़ाई शुरू कराई जा सकेगी। अभी प्रवेश प्रक्रिया अटके होने की वजह से इन छात्रों की पढ़ाई शुरू नहीं हो पा रही है। यूजीसी ने यह निर्देश उस समय दिया है जब सभी विश्वविद्यालयों को 30 सितंबर तक अपनी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं करानी हैं। यूजीसी को बड़ी राहत इसलिए भी है क्योंकि वह पहले ही सभी विश्वविद्यालयों को 30 फीसद कोर्स की पढ़ाई ऑनलाइन कराने के निर्देश दे चुका है। ऐसे में संस्थानों के खुलने के बाद छात्रों को 70 फीसद कोर्स ही पढ़ाना होगा। यूजीसी ने यह निर्देश केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ साथ राज्य विश्वविद्यालयों को भी दिया है। साथ ही इससे जुड़ी सभी तैयारियों का ब्योरा भी मांगा है