Searching...
मंगलवार, 28 जुलाई 2020

पेंशनर घर बैठे वेबसाइट से दें जीवन प्रमाणपत्र, कोरोना काल से ऑफिस के न लगाएं चक्कर - online Living certificate for Pensioner

जुलाई 28, 2020
पेंशनर घर बैठे वेबसाइट से दें जीवन प्रमाणपत्र, कोरोना काल से ऑफिस के न लगाएं चक्कर - online Living certificate for Pensioner 
लखनऊ। प्रदेश के पेंशनरों को जीवन प्रमाणपत्र देने के लिए कोषागार जाने की आवश्यकता नहीं है। पेंशन घर बैठे सरकारी कोषागार जाना पड़ता है।  पेंशन अपने नजदीक पोर्टल पर जीवन प्रमाणपत्र दे सकते हैं। अभी पेंशनरों को जीवन प्रमाणपत्र देने के लिए बैंक या कोषागार जाना पड़ता है। 




पेंशनर वरिष्ठ नागरिक होते हैं और कोविड-19 महामारी के मद्देनजर घरों से बाहर निकलना ठीक नहीं है। इसके लिए केंद्र सरकार ने jeevanpramaan.gov.in वेबसाइट पर लॉगिन कर जीवन प्रमाणपत्र अपलोड कर सकते हैं। कोषागार निदेशक पंकज शर्मा ने इस संबंध में समस्त मुख्य व वरिष्ठ कोषाधिकारियों को निर्देशित किया है।