Searching...
मंगलवार, 19 मई 2020

आम नागरिक तीन साल के लिए सेना में शामिल हो सकेंगे,केंद्र सरकार प्रस्ताव पर विचार कर रही है विचार - public join to army for 3 years

मई 19, 2020
आम नागरिक तीन साल के लिए सेना में शामिल हो सकेंगे,केंद्र सरकार प्रस्ताव पर विचार कर रही है विचार - public join to army for 3 years
नई दिल्ली। भारतीय सेना नागरिकों को तीन साल के लिए सेना में शामिल होने का मौका दे सकती है। सेना ने इस प्रस्ताव पर विचार करना शुरू किया है कि इसके रंक को ज्वाइन करने के लिए आम लोगों को भी आवेदन करने का मौका दिया जाए। इस प्रस्ताव का नाम टूर ऑफ ड्यूटी रखा गया है। यह प्रस्ताव वास्तव में भारतीय सेना के उस अभियान शुरू किया गया है। मौजूदा समय शार्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के जरिए सबसे कम 10 साल के लिए युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका दिया जाता है। 




पहले इसके जरिए भर्ती होने वाले युवाओं का कार्यकाल 5 साल के लिए होता था, जिसे बाद में 10 साल कर दिया गया। गौरतलब है कि भारतीय सेना को सालों से अधिकारियों की प्रयास का हिस्सा है जिसमें देश के योग्य युवाओं कमी हो रही है और इसलिए कमीशन में बदलाव को अपने लिए काम करने का मौका देने का का काम जल्द-से-जल्द करने का इरादा है।