Searching...
सोमवार, 6 अप्रैल 2020

जनधन खातों से निकासी के लिए बड़ौदा बैंक खाता संख्यावार तय किए दिन,सोशल डिसटेंसिंग के लिए हुई व्यवस्था

अप्रैल 06, 2020
कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए बैंक ओफ़ बड़ौदा ने जनधन खातों मेन निकासी के लिए नई व्यवस्था लागू की है । इस व्यवस्था के अनुसार जन धन खातों के आख़िरी अंको के अनुसार दिन निर्धारित किया गया है । कोरोना वायरस महामारी से बचाव व रोकथाम हेतु सरकार द्वारा जन धन खातों में 500 रुपए डाले गए हैं । जिससे लोग अपने लिए ज़रूरत का सामान ख़रीद सकते हैं ।

जनधन खातों से निकासी के लिए बड़ौदा बैंक खाता संख्यावार तय किए दिन,सोशल डिसटेंसिंग के लिए हुई व्यवस्था

जनधन खातों से निकासी के लिए बड़ौदा बैंक खाता संख्यावार तय किए दिन,सोशल डिसटेंसिंग के लिए हुई व्यवस्था

इस धनराशि को निकालने के लिए लोगों की भीड़ अनावश्यक रूप से बैंक में न हो इसलिए बैक ओफ़ बड़ौदा शाखा प्रबंधन ने अनूठा तरीक़ा निकाला है । इस व्यवस्था से सोशल डिसटेंसिंग बनाए रखने में काफ़ी मदद मिलेगी । अन्य बैंक भी इसी तरह की व्यवस्था अपनाएँ तो शायद कोरोना को काफ़ी हद तक फैलने से रोका जा सकता है ।

Baroda bank account number-wise fixed days for withdrawal from Jan Dhan accounts, arrangements made for social distancing