Searching...
सोमवार, 6 अप्रैल 2020

डीएम वाराणसी,सीतापुर,व कानपुर नगर ने निजी स्कूलों को माह अप्रैल से जून तक अग्रिम फीस न लेने का दिया आदेश

अप्रैल 06, 2020
 देश में कोरोना वायरस कोविड 19 के प्रकोप के कारण कोरोना के फैलाव व रोकथाम हेतु 14 अप्रैल तक का लॉकडाउन घोषित है । ऐसे में सभी कारोबार बंद हैं ।

डीएम वाराणसी,सीतापुर,व कानपुर नगर ने निजी स्कूलों को माह अप्रैल से जून तक अग्रिम फीस न लेने का दिया आदेश

जिससे निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के फ़ीस के लिए संकट पैदा हो गया है । अभिभावकों को अप्रैल, से जून तक की फ़ीस व्यवस्था करनी है । लेकिन रोज़गार बंद होने से उनके लिए ये परेशानी बढ़ गयी है । 

ज़िला अधिकारी कानपुर नगर, सीतापुर, व वाराणसी के आदेश से अब ऐसे लोगों ने राहत की साँस ली होगी । दरअसल ज़िला अधिकारी ने निजी स्कूलों से अप्रैल से जून तक की फ़ीस ना लेने का आदेश जारी किया है । अब इस प्रकार के आदेश जारी होने शुरू हो गए हैं । उम्मीद है कि पूरे प्रदेश में ऐसे आदेश जारी हो जाएँगे । जिससे गरजियंस को काफ़ी राहत मिलेगी । 

DM Varanasi, Sitapur, and Kanpur Nagar ordered private schools not to take advance fees from the month of April to June

 इस आदेश के बाद निजी स्कूलों का कहना है कि फ़ीस न मिलने से वो अपने यहाँ पढ़ा रहे शिक्षकों को सैलरी देने में परेशानी का सामना कर रहे हैं । कुछ भी लोगों को परेशानी से बचाने के लिए उन्हें यह आदेश मंज़ूर है ।

बेसिक स्कूलों में तैनात किए गए एआरपी के कार्य व दायित्व ( Functions and responsibilities of ARP)











होम डिलीवरी सप्लाई मित्र पोर्टल उत्तर प्रदेश में शुरू, घर बैठे मिलेगा जरूरत का सामान , पूरा लेख पढ़ने के लिए क्लिक करें