Searching...
रविवार, 5 अप्रैल 2020

वाराणसी ज़िलाधिकारी ने निजी स्कूलों से अप्रैल से जून तक की फ़ीस ना लेने का दिया आदेश

अप्रैल 05, 2020
वाराणसी ; शासनादेश उत्तर प्रदेश पोर्टल (अनधिकृत) कोरोना वायरस महमारी के कारण इन दिनो पूरे देश के स्कूल कालेज बंद हैं । निजी स्कूलों में अभिभावकों से अप्रैल,मई व जून की फ़ीस के माँगी जा रही है । अभिभावकों द्वारा निवेदन करने पर ज़िलाधिकारी वाराणसी ने सभी निजी स्कूलों को आदेश जारी किया है ।
वाराणसी ज़िलाधिकारी ने निजी स्कूलों से अप्रैल से जून तक की फ़ीस ना लेने का दिया आदेश

वाराणसी ज़िलाधिकारी ने निजी स्कूलों से अप्रैल से जून तक की फ़ीस ना लेने का दिया आदेश

कि वह अभिभावकों से अप्रैल,मई व जून की फ़ीस ना लें । साथ ही आदेश के कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी दिए हैं । कोरोना वायरस महामारी के कारण उद्योग धंधे बंद हैं । जिससे लोगों के पास फ़ीस जमा करने के पैसे नही है । इस समस्या को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है ।

Varanasi District Magistrate ordered not to receive fees from private schools from April to June

नीचे आप वाराणसी डीएम द्वारा जारी आदेश देख सकते हैं । वाराणसी जिले के पाठक इस आदेश को प्रिंट कराकर रख लें । निजी स्कूलों द्वारा उक्त अवधि की फ़ीस माँगने पर यह आदेश दिखा दें ।
वाराणसी ज़िलाधिकारी ने निजी स्कूलों से अप्रैल से जून तक की फ़ीस ना लेने का दिया आदे
वाराणसी ज़िलाधिकारी ने निजी स्कूलों से अप्रैल से जून तक की फ़ीस ना लेने का दिया आदेश