Searching...
बुधवार, 18 मार्च 2020

corona virus covid - 19 outbreak के प्रकोप के चलते सरकारी कर्मियों के लिए बनेगा work from home व्यवस्था

मार्च 18, 2020
lucknow - इन दिनों पूरे देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं । भारत सरकार द्वारा एडवाइज़री जारी की गयी है । जिसके अनुपालन में 2 अप्रैल तक अभी स्कूल कालेज व सरकारी कार्यालय बंद किए गये हैं । तहसील दिवस, भी बंद करने का आदेश जारी हो गया है ।corona virus in india, how to prevent corona virus, covid-19 corona virus in up

corona virus covid - 19 outbreak के प्रकोप के चलते सरकारी कर्मियों के लिए बनेगा work from home व्यवस्था

corona virus covid - 19 outbreak के प्रकोप के चलते सरकारी कर्मियों के लिए बनेगा work from home व्यवस्था

ऐसे कार्यालय जहां पर 10 से अधिक लोग एक साथ काम करते हैं उन कार्यालयों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है । ऐसे में जब सभी कार्यालय बंद किए जा रहे हैं तो सरकारी काम काज कैसे चलेगा ? मुख्य मंत्री योगी आदित्याथ ने लोक भवन में कैबिनेट मीटिंग में कर्मचारियों को निजी कम्पनियों की तर्ज़ पर work from home की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं । कर्मचारी अपने घर में बैठकर इस व्यवस्था के तहत अपने काम निपटा सकते हैं । कर्मचारियों को बायोमैट्रिक हाज़िरी से छूट भी दी गयी है ।