Searching...
रविवार, 8 सितंबर 2019

voter id card linking to aadhaar वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का फ़ैसला ठंडे बस्ते में, नही हुआ कोई फ़ैसला

सितंबर 08, 2019

voter id card linking to aadhaar वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का फ़ैसला ठंडे बस्ते में, नही हुआ कोई फ़ैसला

आधार कार्ड को वोटर लिस्ट से जोड़ने का फ़ैसला नरेंद्र मोदी सरकार ने फ़िलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया है। ऐसा न करने की मुख्य वजह अतिरिक्त डेटाबेस का सृजन बताया जा रहा है। तकनीकी जटिलताएँ काफ़ी आएँगी ऐसा माना जा रहा है।
 

ink Aadhaar Card to Voter ID EPIC Online via National Voter's Service Portal (NVSP)


आधार कार्ड - को वोटर लिस्ट से जोड़ने का क़ानून बनाने के भारतीय चुनाव आयोग के आग्रह पर फ़िलहाल केंद्र सरकार ने कोई फ़ैसला नही लिया है। मुख्य वजह इस मामले में इस्तेमाल होने वाले इंटरनेट व अतिरिक्त डेटाबेस बताया जा रहा है। सरकारी सूत्रों के अनुसार मतदाता सूची में आधार को जोड़ने के बारे में कोई फ़ैसला नही लिया जाएगा । क्योंकि इसमें काफ़ी तकनीकी जटिलताएँ हैं। यहाँ पर  बड़ा सवाल है बहुत सारी योजनाओं को आधार से जोड़ने पर क्या अतिरिक्त इंटरनेट व डेटाबेस नही प्रयोग होगा?

आधार को पैन कार्ड से जोड़ने के फ़ायदे -

केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार हर सरकारी योजना के लिए आधार कार्ड को आवश्यक बता रही है फिर वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने में क्या दिक़्क़त है? 
  • आधार से वोटर कार्ड जुड़ने पर वास्तविक मतदाताओँ की संख्या का पता चल जाता।
  • फेक वोटिंग पर रोक लग जाती 
  • लोकसभा व विधान सभा, पंचायत चुनाव के लिए एक मतदाता सूची का कंसेप्ट हो जाता।
  • वोटिंग कम और मतगणना के समय अधिक वोट निकलती हैं ऐसी वारदातों पर अंकुश लग जाता।
voter id card link to aadhaar वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का फ़ैसला ठंडे बस्ते में, नही हुआ कोई फ़ैसला