Searching...
मंगलवार, 10 सितंबर 2019

DigiLocker व mParivahan App पर उपलब्ध वाहनों के Documents को पुलिस व परिवहन अधिकारियों द्वारा वैध माने जाने का shasanadesh देखें

सितंबर 10, 2019

DigiLocker व mParivahan App पर उपलब्ध वाहनों के Documents को पुलिस व परिवहन अधिकारियों द्वारा वैध माने जाने का shasanadesh देखें

digi locker व mParivahan App पर उपलब्ध वाहनों के Documents को पुलिस व परिवहन अधिकारियों द्वारा वैध माने, shasanadesh देखें




क्या है Digital Locker डिजिटल लॉकर या DigiLocker ?


डिजीलॉकर एक तरह का वर्चुअल लॉकर है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2015 में लॉन्च किया था. डिजीलॉकर को डिजिटल इंडिया अभियान के तहत शुरू किया गया था. डिजीलॉकर खाता खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है. डिजीलॉकर में देश के नागरिक पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि के साथ कोई भी सरकारी प्रमाण-पत्र स्टोर कर सकते हैं ।

DigiLocker पर अकाउंट कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले digilocker.gov.in या digitallocker.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद दाईं ओर Sign Up पर क्लिक करें.
  • नया पेज ओपन होगा जहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • इसके बाद DigiLocker आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजेगा जिसे दर्ज करें.
  • इसके बाद अपना यूजरनेम और पासवर्ड सेट करें.
  • अब आप DigiLocker का इस्तेमाल कर सकते हैं.
● DigiLocker Google Play से download करने के लिए यहां क्लिक करें

mParivahan App क्या है ?

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nic.mparivahan&hl=hi

एक मोबाइल आधारित एप्लिकेशन के माध्यम से नागरिकों तक परिवहन सेवा पहुंच प्रदान करता है। यह ऐप नागरिकों को परिवहन क्षेत्र से संबंधित विभिन्न सूचनाओं, सेवाओं और उपयोगिताओं के लिए त्वरित पहुँच प्रदान करता है। नागरिकों को सुविधा प्रदान करने और प्रणाली में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से इस ऐप को लांच किया गया है ।

इस एप से क्या क्या फायदे होंगे
यह भारत सरकार का आधिकारिक मोबाइल एप है। यहां आप all India RTO vehicle registration number search कर सकते हैं। यहां आपको बाइक, कार से लेकर हर वाहन की पूरी जानकारी मिलेगी। जैसे: 
- Owner Name
- Registration date
- Registering Authority
- Make Model
- Fuel Type
- Vehicle Age
- Vehicle class
- Insurance Validity 
- Fitness Validity


अभी अपने मोबाइल में एम परिवहन एप DOWNLOAD / INSTALL करने के लिए यहां क्लिक करें