Searching...
गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018

उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा आज दिनांक 06.02.2018 को जारी शासनादेशों की सूची देखें

फ़रवरी 08, 2018
शासनादेशों की सूची
क्र.विभाग/अनुभागशासनादेश संख्याविषय
1नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग 10/2018/122/छप्प‍न-2018-71/13टी0सी0-।।प्रदेश में रीजनल कनेक्टिविटी के प्रोत्साहन हेतु मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में गठित अनुश्रवण एवं समन्वय समिति की सम्पन्न बैठक दिनांक 17 जनवरी, 2018
2नागरिक उड्ड़यन विभाग / नागरिक उड्ड़यन अनुभाग 11/2018/51/छप्पन-2018-34/2014कै0 अरूण कुमार को दिनांक 17-02-2017 से दिनांक 02-03-2017 तक फ्लाईट सेफ्टी इन्टरनेशनल, विचिटा कन्सास, यू0एस0ए0 में दिए गए प्रशिक्षण हेतु अतिरिक्त धनराशि की स्वीेकृति।
3प्राविधिक शिक्षा विभाग / प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-23/2018/159/सोलह-2-2018-62(रिट)/2016श्री राम चरण राजपूत, अपर निदेशक को निदेशक, प्राविधिक शिक्षा, उ0प्र0, कानपुर के पद का कार्य देखने के लिए अधिकृत किये जाने के संबंध में
4कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2145/2018/2632/22-2-2017-17(359)/2017जिला कारागार, मुजफ्फरनगर में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी नक्षत्र सिंह पुत्र श्री मेहर सिंह, निवासी जनपद-शामली की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
5कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-2146/2018/2506/22-2-2017-17(274)/2011केन्द्रीय कारागार, आगरा में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी जसवन्त सिंह पुत्र श्री ऊदल सिंह, निवासी जनपद-अलीगढ़ की दयायाचिका के आधार पर समयपूर्व रिहाई के सम्बन्ध में।
6कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग / कारागार प्रशासन एवं सुधार अनुभाग-48/2018/1086ए/22-4-17-48(7)/17प्रदेश की कारागारों में आधुनिक पाकशाला उपकरणों तथा समुचित वेण्टीलेशन हेतु इलेक्ट्रानिक चिमनी सिस्टम स्थापित किये जाने के लिए प्रशासकीय/वित्तीय स्वीकृति के सम्‍बन्‍ध में शुद्वि पत्र विषयक।
7लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-52/2018/145आ0/23-5-17-50(49)ईजी/08वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान सं0-55, पूंजीलेखा के लेखाशीर्षक 4059-80-051-28-00-24 ''आवासीय/अनावासीय भवनों में रूफ टाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य'' (चालू कार्य) के अन्तर्गत जनपद फैजाबाद एवं झांसी में रूफ टाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्यों हेतु अवशेष धनराशि की स्वीकृति।
8लोक निर्माण विभाग / लोक निर्माण अनुभाग-1132/2018/97(1)/23-11-2017राज्य योजनान्तर्गत जनपद गोरखपुर में गोरखपुर शहर में सर्किट हाऊस (नगर निगम सीमा के अन्तर्गत गोरखपुर एयरपोर्ट से सर्किट हाऊस मार्ग का निर्माण) तक 4 लेन मार्ग (अन्य जिला शहरी मार्ग) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण (लम्बाई 8.710 कि0मी0) कार्य की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
9वन विभाग / वन अनुभाग- 15/2018/3875/14-1-2017-300(137)/89 श्री दिवाकर कुमार, भा0व0से0, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, आई0टी0 (से0नि0) को उनकी सेवानिवृत्ति के दृष्टिगत देय 300 दिन के उपार्जित अवकाश के समतुल्यउ नकदीकरण के सम्‍बन्‍ध में ा
10वन विभाग / वन अनुभाग-227/2018/2605/14-2-2017-800(174)/2017मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा श्री राधारानी मंदिर हेतु रोप वे स्थाापित करने हेतु बरसाना वन ब्लाक के खसरा सं0 126 की 0.9 हे0 आरक्षित वनभूमि के गैर वानिकी प्रयोग एवं उस पर अवस्थित 25 वृक्षों के पातन की अनुमति
11वन विभाग / वन अनुभाग-228/2018/2605/14-2-2017-800(174)/2017मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा श्री राधारानी मंदिर हेतु रोप वे स्थाापित करने हेतु बरसाना वन ब्लाक के खसरा सं0 126 की 0.9 हे0 आरक्षित वनभूमि के गैर वानिकी प्रयोग एवं उस पर अवस्थित 25 वृक्षों के पातन की अनुमति
12वन विभाग / वन अनुभाग-229/2018/2927/14-2-2017-800(186)/2016इण्डियन ऑयल कारपो0 लि0 द्वारा लुम्बिनी-दुद्धी मार्ग (एस0एच0-05) किमी0 256-200 के मध्‍य आराजी संख्या- 329 ग्राम शिवपुर परगना व तहसील मडि़याहू जनपद जौनपुर में प्रस्तावित रिटेल आउटलेट के सम्पर्क मार्ग निर्माण हेतु 0.0678 हे0 संरक्षित वन भूमि के बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति के सम्बंध में ।
13सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-95/2018/342/18-27-सिं0-9उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0 में अध्य‍क्ष नामित किये जाने के सम्‍बन्‍ध में।
14वन विभाग / वन अनुभाग-230/2018/3028/14-2-2017-800(76)/2017जनपद सुल्ता्नपुर में इण्डियन ऑयल कार्पो0 लि0 सुल्तानपुर-बलिया मार्ग (एस0एच034) के किमी0 स्टोन सं0 157 ग्राम अयूबपुर परगना बरौंसा तहसील- जय सिंहपुर जिला सुल्तानपुर के खसरा संख्या् 278 एवं 280 में प्रस्तावित पेट्रोल पम्प के सम्पर्क मार्ग निर्माण हेतु 0.075028 हे0 संरक्षित वन भूमि के गैर वानिकी प्रयोग एवं बाधक 09 वृक्षों के पातन की अनुमति के सम्बंध में
15वन विभाग / वन अनुभाग-231/2018/2956/14-2-2017-800(91)/2017जनपद गोण्डा में गोण्डा- उतरौला मार्ग (एम0डी0आर0 18ई) के किमी0 18-19 के मध्य दायी पटरी पर स्थित ग्राम बेलहारी तहसील जिला गोण्डा के गाटा सं0 279 में प्रस्तावित भारत पेट्रो‍लियम कारपो0 लि0 के रिटेल आउटलेट के आवागमन में प्रभावित 0.059826 हे0 संरक्षित वनभूमि के बिना वृक्ष पातन के गैर वानिकी प्रयोग की अनुमति के सम्बंध में ।
16न्याय विभाग / न्याय अनु० 1(उच्च न्यायालय)3/2018/संख्या - अधि0- 340 /सात-न्या य-1-18-92/72न्यााय सचिव शाखा के अधो अंकित अनुभाग अधिकारियों को कार्यालय ज्ञाप दिनांक 5-7-2003 की व्‍यवस्थानुसार पदेन रूप से शपथ आयुक्त का कार्य निष्पादित करने ।
17न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)23/2018/1624/ सात-न्या‍य -9(बजट)-2017-869/90 जनपद न्यायालय पीलीभीत में 06 कोर्टरूम, रिकार्डरूम एवं शौचालयों के निर्माण हेतु पुनरीक्षित प्रशासकीय/वित्तींय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
18न्याय विभाग / न्याय अनु० 9(बजट)24/2018/1996/ सात-न्याय -9(बजट)-2017-800(18)/2002 जनपद न्यायालय बस्ती में निर्माणाधीन 16 कोर्टरूम के निर्माण हेतु पुनरीक्षित प्रशासकीय/वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
19नियोजन विभाग / नियोजन अनुभाग-1 3/2018/85/35-1-18वित्तीय वर्ष 2017-2018 के लेखानुदान अवधि की वित्तीय स्वीकृतियों के क्रम में पुनरीक्षित प्राविधानित अवशेष धनराशि की वित्तीय स्वीकृतियॉ जारी किये जाने के सम्बन्ध में।
20पर्यावरण विभाग / पर्यावरण अनुभाग5/2018/175/55-पर्या-1-2018-98(रिट)/2017ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के संबंध में।
21गृह विभाग / गृह (पुलिस)अनुभाग-730/2018/152/6-पु-7-2018-1 बजट/2017टीसीउ0प्र0पुलिस भर्ती एव्रं प्रोन्नेति बोर्ड लखनऊ द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी पीएसी के पदों पर सीधी भर्ती 2017 की परीक्षा के आयोजन हेतु राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र लखनऊ (एनआईसी) को अग्रिम धनराशि स्वीकृत किये जाने के संबंध में।
22गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-11/2018/98 आईआर/छ-मा0-1/17-3(105)/16श्रीमती सांगी देवी पत्नी छेदी प्रसाद जनपद-कुशीनगर की शिकायत (केस संख्या-45910/24/45/2014/एफसी) के सम्बन्ध मे।
23गृह विभाग / गृह (मानवाधिकार) अनुभाग-12/2018/99 आईआर/छ-मा0-1/17-3(244)/16श्री रघुनन्दन सिंह, जनपद-सोनभद्र की शिकायत (केस संख्या-14254/24/69/2014) के सम्ब न्ध‍ मे।
24राज्य सम्पत्ति / रा०स०अनु०-436/2018/आ-52/बत्तीस-4-2018विशेष मरम्मती कार्य मद के अन्तर्गत धनराशि की स्वी‍कृति।
25नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-216/2018/409/दो-2-2018-28/2(6)/2018श्री शिव बहादुर सिंह, पी0सी0एस0-2007 के पेंशन, राशिकरण, उपादान प्रपत्रों का प्रेषण, जी0आई0एस0, अवकाश नकदीकरण एवं 90 प्रतिशत भुगतान आदेश।
26नियुक्ति विभाग / नियुक्ति अनुभाग-217/2018/123/दो-2-2018-28/2(8)/2018श्री राम गोपाल, पी0सी0एस0-2007 के भविष्यह निधि खाता संख्याा-जी0ए0यू0-77910 में कुल जमा धनराशि के 90 प्रतिशत भुगतान की स्‍वीकृति आदेश।
27राजस्‍व विभाग / राजस्‍व अनुभाग 11/2018/संख्‍या-मु0स0-06/एक-1-2018-राजस्‍व-1मा0 उच्‍च न्‍यायालय, इलाहाबाद में योजित क्रिमिनल मिस रिट याचिका संख्‍या-1628/2018 मोहित बनाम उत्‍त्‍र प्रदेश राज्‍य व अन्‍य के सम्‍बन्‍ध में।
28आवास विभाग / आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग-512/2018/228/आठ-5-18श्री सतीश कुमार तिवारी, सहायक अभियन्ता (वि0/यॉ0), मुरादाबाद विकास प्राधिकरण, मुरादाबाद का स्‍थानान्‍तरण ।
29सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग / सिंचाई एवं जल संसाधन अनुभाग-94/2018/274/18-सत्ता्ईस-9जनपद मैनपुरी में स्थित समान निरीक्षण भवन के विस्तारीकरण की परियोजना की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के सम्बन्ध में।
30संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन विभाग / संस्‍थागत वित्‍त कर एवं निबन्‍धन अनु-15/2018/सं0-सं0वि0क0नि0-1-220/11-2018-136/2017 विज्ञप्ति/प्रोन्नति
31नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग45/2018/167/69-1-18-43(आसरा-37)/2014शहरी गरीबों के लिये अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में ''आसरा योजना''(आवासीय भवन) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या -37 से जनपद-रामपुर की निकाय-स्वार की 48 आवासों की 01 परियोजना में मूल्यवृद्धि की वित्तीय स्वीकृति।
32नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग46/2018/125/69-1-18-42(आसरा-83)/2013शहरी गरीबों के लिये अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में ''आसरा योजना''(आवासीय भवन) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 से जनपद-बाराबंकी की निकाय-रामनगर की 90 आवासों की 01 परियोजना में मूल्युवृद्धि की वित्तीय स्वीकृति।
33नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग47/2018/1952/69-1-2017-42(म0ब0-83)/2016शहरी क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में इण्टरलाकिंग,जल निकासी, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यों को पूर्ण करने हेतु ''मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना'' के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-83 में प्राविधानित धनराशि से जनपद-आगरा की 01 परियोजना हेतु द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीेय स्वीकृति।
34नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग48/2018/127/69-1-18-08(आसरा-37)/2014शहरी गरीबों के लिये अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में ''आसरा योजना''(आवासीय भवन) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-37 से जनपद-फैजाबाद की निकाय-राठहवेली की 48 आवासों की 01 परियोजना में मूल्यवृद्धि की वित्तीय स्वीकृति।
35नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग49/2018/126/69-1-18-41(आसरा-37)/2013शहरी गरीबों के लिये अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों तथा नगरीय मलिन बस्तियों में ''आसरा योजना''(आवासीय भवन) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-37 से जनपद-बाराबंकी की निकाय-रामनगर की 138 आवासों की 01 परियोजना में मूल्यवृद्धि की वित्तीय स्वीकृति।
36नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मूलन विभाग / नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्‍मुलन अनुभाग50/2018/93/69-1-2018-91(अ0सं0-37)/2014शहरी क्षेत्रों की अल्प‍संख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग, जल निकासी, नाली निर्माण एवं अन्य सामान्य सुविधाओं की स्थापना योजना के कार्यों को पूर्ण करने हेतु ''मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना'' के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुदान संख्या-37 में प्राविधानित धनराशि से जनपद-आगरा की 01 परियोजना हेतु द्वितीय/अंतिम किश्त की वित्तीय स्वीकृति।